जीतेगा उत्तराखंड : आज 7333 संक्रमित मरीज़ हुए स्वस्थ, 4492 नए मामले आए सामने

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4492 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 7333 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 300282 हो गई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मंद पड़ने के शुरुआती संकेत अब मिलने लगे हैं। पिछले दो दिन से उत्तराखंड में संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। इसके अलावा नए और सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। यानी कोरोना कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों का असर अब दिखने लगा है।

यह भी पढ़े : आंखें जल रही हैं मेरी, लोगों को मरते हुए नहीं देख पा रहा हूं : राघव जुयाल

आज बुधवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4492 नए मामले सामने आए हैं। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। दूसरी ओर, बुधवार को 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 7333 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 300282 हो गई है।

यह भी पढ़े : 11 संक्रमित मिलने से कोटद्वार तहसील के अंतर्गत कालागढ़, दुगड्डा और उमरैला में बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज बुधवार को अल्मोड़ा में 292, बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 243, देहरादून में 874, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी में 169, ऊधमसिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 नए कोरोना के मामले सामने आए। वहीं, प्रदेश में 110 कोविड संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

यह भी पढ़े : विशषज्ञों ने बताया, 6 महीने के अंदर कभी भी ले सकते हैं Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज    

वर्तमान में 73 हजार 172 एक्टिव केस 

अल्मोड़ा में 241, बागेश्वर में 62, चमोली में 140, चंपावत में 409, देहरादून में 3067, हरिद्वार में 1302, नैनीताल में 610, पौड़ी में 469, पिथौरागढ़ में 79, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 653, ऊधमसिंह नगर में 57 और उत्तरकाशी में 195 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती।

Post a Comment

0 Comments