शुक्रवार को शहरों में गांवों की अपेक्षा कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के जिले पौड़ी गढ़वाल में बीते बुधवार को कोरोना के 573 नए केस आए थे, जबकि गुरुवार को 207 कोरोना संक्रमित मिले थे।
उत्तराखंड : कोरोना महामारी का प्रकोप देशभर में आफत बन के टूट रहा है। बात करें शहरों की तो वहां सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से शहरों में महामारी का प्रकोप कुछ कम होते दिख रहा है। लेकिन इस बीच कोरोना वायरस ने अपने पैर गांवों में फैला दिए हैं।
यह भी पढ़े : जीतेगा उत्तराखंड, प्रदेश में आज दुगने से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ, देखिए हेल्थ बुलेटिन
पिछले कुछ समय से शहरों के बाद अब कोरोना गांवों में तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को शहरों में गांवों की अपेक्षा कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के जिले पौड़ी गढ़वाल में बीते बुधवार को कोरोना के 573 नए केस आए थे, जबकि गुरुवार को 207 कोरोना संक्रमित मिले थे। पिछले कुछ समय से गांव में तेजी से फैलते वायरस से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल के पैडुल गांव में 14 लोग संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पौड़ी गढ़वाल में 157 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक में 29, जयहरीखाल में 9, कल्जीखाल में 2, खिूर्स में 16, कोट में 28, पाबौ में 3, पौड़ी में 27, थलीसैंण में 2, यमकेश्वर में 26, अन्य जिला व राज्यों के 15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में कोरोना संक्रमित से 4 लोगों की मौत, श्रीनगर में तीन की मौत
कोरोना संक्रमितों को दवाईयों की किट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाये जा रहे है। उन्होंने कोरोना संदिग्धों से शिविर में कोरोना जांच के लिए सैंपल देने की अपील की है। सीएमओ ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी होने पर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले।
श्रीनगर बेस अस्पताल में सात लोगों की मौत
बेस अस्पताल के कोविड वार्डों में भर्ती सात रोगियों की मौत हुई है। जो रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी जिले के विभिन्न स्थानों से यहां रेफर होकर पहुंचे थे। पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि मरने वालों में एक महिला तथा छ: पुरुष शामिल है।
0 Comments