कोटद्वार में आज बुधवार को जिला कोविड वार रूम से आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार के 107 लोगों समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के 226 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार के नगर निगम और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना का कहर जारी है। आज बुधवार को जिला कोविड वार रूम से आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार के 107 लोगों समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के 226 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़े : जीतेगा उत्तराखंड, आज 7333 संक्रमित मरीज़ हुए स्वस्थ, 4492 नए मामले आए सामने
जानकारी मुताबिक़, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में कोटद्वार के 107, दुगड्डा ब्लॉक क्षेत्र के चार, एकेश्वर ब्लाक क्षेत्र के तीन, जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र के तीन, नैैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र का एक व्यक्ति, रिखणीखाल ब्लाक क्षेत्र के चार और यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र के 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़े : आंखें जल रही हैं मेरी, लोगों को मरते हुए नहीं देख पा रहा हूं : राघव जुयाल
साथ ही इसके अलावा कोटद्वार के कौड़िया और ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम के रास्ते पौड़ी जिले में प्रवेश करने वाले 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उन्हें कोरोना किट उपलब्ध करा दी गई है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वालों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए हैं।
4 संक्रमित मरीजों की मौत
जनपद पौड़ी गढ़वाल में बीतें 24 घंटे में बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती एक, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती दो, बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि कोरोना के 573 नये केस सामने आये है। जिसमें पोखड़ा ब्लॉक के 10, थलीसैंण ब्लॉक के नलई गांव के 9, मरगांव के 5, स्योली मल्ली के 15, पनाउ के 16, कठूड़ के 7, रिखोली के 5, यमकेश्वर के सार बंचूरी गांव के 10, कोटा के 12 लोग भी शामिल है।
सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती सिगड्डी निवासी कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय वृद्धा, बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती पौड़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 51 वर्षीय व्यक्ति और 56 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। अब तक जिले में 167 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि एक दिन में 628 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है।
यह भी पढ़े : विशषज्ञों ने बताया, 6 महीने के अंदर कभी भी ले सकते हैं Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज
श्रीनगर कोविड अस्पताल में पांच लोगों की मौत
गढ़वाल के श्रीनगर कोविड अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 मरीज विभिन्न अस्पतालों से रेफर होकर कोविड अस्पताल आए थे। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि बिडोली (पौड़ी) निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की 19 मई की सुबह सस्पेक्टेड आईसीयू में मौत हो गई।
वहीं 16 मई को जिला अस्पताल पौड़ी से रेफर हुए थे। चमोली के 72 वर्षीय वृद्ध की भी बुधवार सुबह मौत हो गई। वह सीएचसी कर्णप्रयाग से 13 मई को रेफर हुए थे। बौराड़ी (पौड़ी) के 51 वर्षीय की 18 मई की रात मौत हो गई। वह 18 को ही सीएचसी पौड़ी से रेफर होकर आया था। कंडी (पौड़ी) निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति 18 मई को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग से रेफर होकर अस्पताल आया था।
बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। कांडई (चमोली) निवासी के 36 वर्षीय युवक को 13 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने 18 मई को दम तोड़ दिया। बडोनी ने बताया कि 5 लोगों की कोविड आईसीयू में मृत्यु हुई है।
0 Comments