उत्तराखंड : आज शनिवार को 24 घंटे में 107 मरीजों की मौत, 5493 नए संक्रमित मिले

प्रदेश में आज शनिवार को 5493 नए संक्रमित पाए गए है। वहीं, 107 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं। साथ ही एक्टिव केस 51 हजार 127 हो गई है।


उत्तराखंड : प्रदेश में आज शनिवार को 5493 नए संक्रमित पाए गए है। वहीं, 107 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं। साथ ही एक्टिव केस 51 हजार 127 हो गई है। आज 3644 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 86 हजार 014 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 28 हजार 209 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बड़ा एलान, शादी में अब केवल इतने लोग होंगे शामिल, पढ़े पूरी ख़बर

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 27075 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2266कोरोना संक्रमि त मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 578, नैनीताल में 810, ऊधमसिंह नगर में 503, पौड़ी में 330, टिहरी में 153, रुद्रप्रयाग में 59,  पिथौरागढ़ में 135, उत्तरकाशी में 106, अल्मोड़ा में 136, चमोली में 116, बागेश्वर में 146 और चंपावत में 128 संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़े : नहीं रहीं मशहूर ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर, कोरोना के चलते हुआ निधन

 

चमोली के सीएमओ कोरोना संक्रमित, होम क्वारंटीन हुए

जानकारी मुताबिक, चमोली के सीएमओ डा. जीएस राणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण आने पर वे दो दिनों से होम क्वारंटीन में हैं। शनिवार को चमोली जिले में 94 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लाक एवं सिटी रिस्पॉंस टीमें भी तैनात हैं। 

वहीं, गैरसैंण में कुशरानी बिचली, घाट कुरूड़ में 127 टीए बटालियन गढ़वाल राइफल कैंप और गौचर के भट्टनगर में रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी परिसर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। डीएम के निर्देशों पर यहां पर कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 11919 मास्क बांटे गए।


Post a Comment

0 Comments