कोरोना कहर : उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 7749 नए मामले, 109 संक्रमितों की हुई मौत

कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही आम जन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। आज बुधवार को 7749 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 109 संक्रमितों की मौत हुई है। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही आम जन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। आज बुधवार को 7749 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 109 संक्रमितों की मौत हुई है। 

आपको बता दें, अच्छी ख़बर ये है कि आज 7005 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। प्रदेश में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 264683 हो गई है। हालांकि, इनमें से 178459 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 77082 केस एक्टिव हैं, जबकि 4123 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5019 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

यह भी पढ़े : इलाज में देरी व्यापारी की पत्नी की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, तहरीर दीरेफर

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 77,082 एक्टिव केस हो चुके हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 2352 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यूएसनगर में 924, नैनीताल में 886, हरिद्वार में 913 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पौड़ी जिले में 427, टिहरी जिले में 385, चमोली जिले में 203, अल्मोडा जिले में 305, चंपावत जिले में 200, बागेश्वर जिले में 157, पिथौरागढ़ जिले में 173, रुद्रप्रयाग जिले में 232 और उत्तरकाशी जिले में 592 केस आये है।

यह भी पढ़े : कोरोना संक्रमित रूद्रप्रयाग के MLA भरत सिंह चौधरी की बिगड़ी तबीयत, देहरादून रेफर

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब में बीते 24 घंटे में कुल 27928 सैंपल की जांच की गई है। इनमें 20808 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 7120 लोग संक्रमित पाए गए। इस लिहाज से संक्रमण दर 25.5 फीसद रही। 

अब तक प्रदेश में कुल दो लाख 56 हजार 934 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक लाख 71 हजार 454 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त राज्य में 76500 सक्रिय मामले हैं। इस बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य सेवाओं का दम फूलता जा रहा है। मरीजों को ऑक्सीजन बेड और आइसीयू तक के लिए अस्पताल में धक्के खाने पड़ रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments