शुक्रवार को रिकॉर्ड 9642 मामले सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 229993 हो गई है। जबकि 137 की मौत हुई है। वहीं, 4643 ठीक हुए हैं।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आज शुक्रवार को रिकॉर्ड 9642 मामले सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 229993 हो गई है। जबकि 137 की मौत हुई है। वहीं, 4643 ठीक हुए हैं।
हालांकि, इनमें से 154132 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 67691 केस एक्टिव है, जबकि 3430 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4740 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, देहरादून जिले में भी आज रिकॉर्ड संक्रमित मरीज आए हैं।
यह भी पढ़े : PPE किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, बिना दुल्हन के लौटी बारात
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज जबकि शुक्रवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 3979 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 768, नैनीताल में 1342, ऊधमसिंह नगर में 1286, पौड़ी में 196, टिहरी में 325, रुद्रप्रयाग में 94, पिथौरागढ़ में 111, उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, चमोली में 314, बागेश्वर में 117 और चंपावत में 214 संक्रमित मिले।
यह भी पढ़े : BJP सांसद अनिल बलूनी का प्रयास रहा सफल, ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द पहुंचेगा देहरादून
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 9,642 नए #COVID19 मामले और 137 मौतें दर्ज़ की गई; कुल मामले 2,29,993 हो गए जिसमें 67,691 सक्रिय मामले हैं। pic.twitter.com/lwH59x8qmH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2021
49 लोग कोरोना संक्रमित
जनपद नई टिहरी में थौलधार ब्लाक के दो गांवों में ग्रामीण कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। वह सामान्य बुखार मानकर मेडिकल स्टोर से ही दवाई लेकर खा रहे थे। सूचना पर जब बुखार से पीड़ित लोगों की कोरोना जांच की गई तो ब्लॉक के दोनों गांवों में 49 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, कोरोना संक्रमण की चपेट में गांव भी आने लगे हैं। थौलधार ब्लाक के दो गांवों में बुखार पीड़ितों की जांच करने पर बयाड़ गांव में 29 और इडियान में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
0 Comments