पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार शहर में 18 वर्ष से ऊपर वैक्सीनेशन शुरू.....

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन में नगर निगम क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोटद्वार के राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में जंबो कैंप लगाया गया है।

Photo: Facebook

पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन में नगर निगम क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोटद्वार के राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में जंबो कैंप लगाया गया है। प्रशासन की ओर से कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष की लोगों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़े : दुःखद, गढ़वाल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 14 कोरोना मरीजों की मौत से मचा हड़कंप

जानकारी मुताबिक़, आज सोमवार को लगभग 500 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि आज सोमवार को सुबह से ही कैंप में टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी। जानकारी के मुताबिक पहले दिन ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को ही कैंप में प्रवेश दिया गया। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में सोमवार को मिले 5541 नए संक्रमित, 168 की मौत, संख्या हुई  2,49,814

भीड़ न हो इसके लिए जंबो कैंप में तीन स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था बनाई गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले चेकिंग, वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम में सामाजिक दूरी के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की गई। 6 दिन तक यहां कैंप का आयोजन किया जाएगा। बाकी के वैक्सीनेशन सेंटरों पहले की तरह 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन चलता रहेगा। 

यह भी पढ़े : इस गांव में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटे 10 लोग हुए संक्रमित, गांव में मचा हड़कंप 

उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा की जीआईसी कण्वघाटी में पर्याप्त जगह वैक्सीनेशन के लिए देखी गई थी। जिसके तहत यहां पर सेंटर बनाया गया। तीन सेक्शन साइड यहां पर बनाई गई है, अभी तक 80 वैक्सीनेशन हो गया है।  हर एक-दो घंटे के स्लॉट वाइज वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने शेड्यूल पर ही वैक्सीनेशन सेंटर आए।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में अब मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ जाने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, यहां करें आवेदन

Post a Comment

0 Comments