कोरोना कहर : UPSC ने स्थगित की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, अब इस दिन होगी आयोजित

कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है।


राष्ट्रीय : पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। हर दिन कोरोना के लाखों केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

जानकारी मुताबिक़, आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए यह परीक्षा 27 जून को होनी थी, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जाएगा। 

यूपीएससी ने परीक्षा से स्थगन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि, 'कोरना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है, जो कि 27 जून 2021 को होनी थी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को कराई जाएगी।'पिछले साल भी सिविल सेवा की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया था। पिछले साल परीक्षा की तारीख को 31 मई से बढ़ाकर 4 अक्टूबर किया गया था, जिसकी मेन लिखित परीक्षा समाप्त हो चुकी है और साक्षात्कार फिलहाल कोरोना के कारण लंबित है।

इसके अलावा यूपीएससी ने अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारियों के चयन के लिए नौ मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसको लेकर यूपीएससी ने कहा कि जैसे ही परीक्षा और साक्षात्कार की अगली तिथि निर्धारित होगी परीक्षार्थियों को कम से कम 15 दिन पहले सूचना दे दी जाएगी। आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन को भी टाल दिया है जो 5 मई से शुरू होने वाले थे।

Post a Comment

0 Comments