ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 25 मई तक रहेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानिए क्या हुआ बदलाव

उत्तराखंड में अब 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी। मालूम हो कि उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 18 मई को खत्म हो रहा था।


उत्तराखंड : पुरे भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना महामारी का कहर अभी तक थमा नहीं है। प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए, उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने राज्य में लगी पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में शादी की दावत पड़ी महंगी, 44 ग्रामीणों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

जी हाँ उत्तराखंड में अब 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी। मालूम हो कि उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 18 मई को खत्म हो रहा था। जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, दरअसल उत्तराखंड में बीते 11 मई से ही कोरोना कर्फ्यू लागू है। यह कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन जैसी स्थिति 18 मई की सुबह 6 बजे तक ही थी, जिसे सरकार ने बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़े : कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए DRDO द्वारा विकसित दवा 2-डीजी लॉन्च

उत्तराखंड में फल-सब्जी, डेयरी और किराने की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक पहले की तरह ही खुली रहेंगी। इस दौरान शॉपिंग मॉल और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान वैक्सीनेशन का काम पहले की तरह चलता रहेगा। 

इसके बाद राशन की दुकानों को सीधा 21 मई या 22 मई को खोलने की इजाजत होगी। यानी 19 और 20 मई को एक भी राशन की दुकान नहीं खुलेगी। जरूरी सेवाएं और दवाइयों की दुकान भी रोज सुबह 7 से 10 बजे तक ही खुली रहेगी। उधर राज्य में हो रहे शादी समारोह में ही सरकार ने अब सख्ती पेश की है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मरीज की मौत पर परिजनों काटा हंगामा, देखें वीडियो

नए नियमों के अनुसार दूल्हा दुल्हन समेत सभी मेहमानों को कोरोना की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। 22 या 23 मई को हालात का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार एक बार फिर बैठक करेगी। जिसमें आगे की रणनीतियों पर विचार किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामले 2,87,268 तक पहुंच चुके हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 4,496 नए केस सामने आए थे। वहीं कोरोना के कुल एक्टिव मामलों संख्या 78,802 है। अब तक कोविड-19 महामारी में 4,811 लोग जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े : कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में बुखार आने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, पढ़े पूरा मामला

जानकारी अनुसार, एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिये थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार कोविड के मामलों पर निरंतर नजर बनाए हुए है और विचार विमर्श के बाद कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा। उधर, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भी कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे।

Post a Comment

0 Comments