उत्तराखंड पुलिस का कोरोनाकाल में एक और चेहरा, मुख्यमंत्री राहत कोष में 85 लाख का योगदान

कोविड -19 के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है। इस अवसर एडीजी, पीएसी श्री पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन श्री अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।


उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों ने कोरोना महामारी से पैदा हालात को देखते हुए सीएम राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दिया है। आज मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम तीरथ सिंह रावत से भेंट कर राहत कोष के लिए 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक सौंपा। 

जानकारी मुताबिक़, डीजीपी ने बताया कि पुलिस के सभी कार्मिकों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन राहत कोष में देकर उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कफर्यू के दौरान पुलिस ने मिशन हौसला के जरिए सैकड़ों लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की। इस मौके पर एडीजी पीवीके प्रसाद, एडीजी अभिनव कुमार,आईजी पुष्पक ज्योति भी मौजूद रहे।

कोविड अस्पताल को दिए 51 हजार रुपये

देहरादून के छावनी परिषद गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल के लिए डाकरा निवासी समाजसेवी विष्णु प्रसाद गुप्ता और उनकी टीम ने 51 हजार रुपये भेंट किए। सोमवार को उन्होंने इस राशि का चेक छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन को सौंपा। 

उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में दरवाजे लगाने के लिए यह राशि दी गई है। इस मौके पर पूर्व पार्षद मेघा भट्ट, प्रभा शाह, रेखा थापा, गरिमा गुप्ता, राज भट्ट आदि मौजूद रहे। इधर, टीम की ओर से कपड़े सिलकर गुजारा करने वाले टेलरों को सूखा राशन वितरित किया। इसके अलावा यह टीम जिन क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां खुद ही सैनिटाइजेशन करा रही है।  

Post a Comment

0 Comments