दुःखद : उत्तराखंड में कोरोना से युवा शिक्षक की मौत, 2 सप्ताह पहले ही हुई थी शादी

ताजा मामला चंपावत के टनकपुर का है, जहां एक युवा शिक्षक की कोरोना संक्रमित से मौत गई है जो 3 साल पहले ही कड़ी मेहनत के बाद टीचर बने थे और 2 हफ्ते पहले ही शादी हुई थी।


उत्तराखंड : कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक दुःखद ख़बर जनपद चम्पवात से सामने आई है। बता दें, ताजा मामला चंपावत के टनकपुर का है, जहां एक युवा शिक्षक की कोरोना संक्रमित से मौत गई है जो 3 साल पहले ही कड़ी मेहनत के बाद टीचर बने थे और 2 हफ्ते पहले ही शादी हुई थी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में PPE किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, बिना दुल्हन के लौटी बारात

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, एक लोकल न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर ने बताया कि शिक्षक की 2 सप्ताह पहले ही शादी हुई थी। वह कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसने खटीमा के निजी अस्पताल में शिक्षक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

मूल रूप से चम्पावत जिले के श्याम लाताल निवासी 26 वर्षीय रूपलाल विश्वकर्मा 3 साल पहले ही डीएलएड परीक्षा पास कर प्राइमरी स्कूल बुंगाख्याली में शिक्षक के पद पर तैनात हुए थे। बीते 24 अप्रैल को ही रूपलाल शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी खटीमा से हुई थी।

Photo :  Google

मिली जानकारी के अनुसार शादी के तीन दिन बाद 28 अप्रैल को वह कोविड जांच में पॉजिटिव निकले जिसके बाद उन्हें खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन शुक्रवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। युवा शिक्षक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी मिली है कि उनका भाई भी कोरोना से संक्रमित है और उसका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments