कोटद्वार के टीकाकरण केंद्र में डॉक्टर के संक्रमित होने पर नहीं हुआ टीकाकरण

कोटद्वार शहर के एक टीकाकरण केंद्र में डॉक्टर के संक्रमित होने पर टीकाकरण रोक दिया गया और टीकाकरण केंद्र को दो से तीन बार सैनिटाइज कराया गया। 


पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार शहर के एक टीकाकरण केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब केंद्र में एक डॉक्टर की संक्रमित होने की खबर फैल गई। कोटद्वार शहर के एक टीकाकरण केंद्र में डॉक्टर के संक्रमित होने पर टीकाकरण रोक दिया गया और टीकाकरण केंद्र को दो से तीन बार सैनिटाइज कराया गया। 

यह भी पढ़े : 11 संक्रमित मिलने से कोटद्वार तहसील के अंतर्गत कालागढ़, दुगड्डा और उमरैला में बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन

बता दें कि कोटद्वार शहर के राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी स्थित टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर की कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए मंगलवार को टीकाकरण का कार्य रोक दिया गया। इसके बाद टीकाकरण सेंटर को दो से तीन बार सैनिटाइज किया गया। 

यह भी पढ़े : विशषज्ञों ने बताया, 6 महीने के अंदर कभी भी ले सकते हैं Covishield वैक्सीन की दूसरी डोज    

मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर जीआईसी कण्वघाटी पहुंची। वहां पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को मंगलवार को वैक्सीन लगाने का कार्य नहीं होने की जानकारी दी। वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। 

मंगलवार को टीकाकरण नहीं होने पर लोग वापस लौट गए। कोविड चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए ऐहतियातन मंगलवार को वैक्सीनेशन का कार्य बंद कर पूरे केेंद्र को दो बार सैनिटाइज किया गया है। बुधवार से टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments