सीएम ने कहा उत्तराखंड में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन आते ही इनके वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक लाख वैक्सीन की पहली खेप आज देहरादून पहुंच गई है।
उत्तराखंड : प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में वैक्सीनेशन में तेजी लाने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। सीएम ने कहा उत्तराखंड में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन आते ही इनके वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक लाख वैक्सीन की पहली खेप आज देहरादून पहुंच गई है।
यह भी पढ़े : शनिवार को मिले 8390 नए संक्रमित, 118 की मौत, संख्या हुई 2,38,383
जानकारी मुताबिक़, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि आगामी दिनों के लिए जरूरी ऑक्सीजन का आकलन करते हुए उसी के अनुरूप आवश्यक संख्या में टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। इसके साथ ही कोरोना के बदलते स्ट्रेन को देखते हुए आगे की तैयारियां भी की जाएं।
यह भी पढ़े : प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित, एम्स भर्ती
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है। कोविड की चेन को ब्रेक करने पर फोकस किया जा रहा है। जो भी टेस्ट कराने आता है, उसे तुरंत मेडिकल किट दी जा रही है।
आज सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन में और तेजी लाने और 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए आज कोविड वैक्सीन की पहली खेप आते ही वैक्सीनेशन शुरू करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/wog3qMf35A
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 8, 2021
जानकारी अनुसार, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा थाना स्तर पर मिशन हौसला शुरू किया गया है। इसमें आकस्मिक स्थिति में जरूरतमंदों तक दवाइयों की होम डिलीवरी, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना, कोविड संक्रमितों को घर पर भोजन पहुंचवाना, एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही हैं।सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने कोविड व वैक्सीनेशन की विस्तार से जानकारी दी। कोविड प्रबंधन के लिये नियुक्त किये गये विभिन्न नोडल अधिकारियों से भी जानकारी ली गयी।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में कोरोना से युवा शिक्षक की मौत, 2 सप्ताह पहले ही हुई थी शादी
सीएम ने दिये ये निर्देश
सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमें कोविड डेथ को रोकने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा।
कोविड संक्रमित तुरंत जरूरी दवाइयां लें। इसके लिये हमें मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था की ओर जाना होगा।
सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न समारोहों और आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर सख्त एक्शन लिया जाए।
कंटेनमेंट जोन पर विशेष फोकस किया जाए, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सेना के रिटायर्ड कर्मियों की भी मदद कोरोना के खिलाफ इस जंग में ली जाए।
वैक्सीनेशन सेंटरों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए। जहां तक हो सके, बड़ी और खुली जगहों पर वैक्सीनेशन का प्रबंध किया जाए।
कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऑक्सीजन के समुचित उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अस्पतालों में ऑक्सीजन उपयोग की लगातार ऑडिटिंग की जाए। निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से पूरा किया जाए। ऑक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो।
कहां होगा रजिस्ट्रेशन : कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं...
आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा...
वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा।
इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा।
आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा।
आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे।
इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिस पर आप अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं।
फिर आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी।
उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें। आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।
कोविन पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं। वहां अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी मसलन नाम, जन्म तिथि वगैरह भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आप अकाउंट डीटेल में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं। बाकी प्रक्रिया भी आरोग्य सेतु ऐप की तरह ही है।
इस तरह से कराएं रजिस्ट्रेशन
कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा।
वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा।
इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा।
आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा।
आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा।
आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे।
अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं।
आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी।
उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें।
आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।
0 Comments