मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण सौंदर्यीकरण योजना के तहत ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा त्रिवेणी की शान बढ़ाएगा।
उत्तराखंड : मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण सौंदर्यीकरण योजना के तहत ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा त्रिवेणी की शान बढ़ाएगा। नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर बताया कि नौ जुलाई को इसका विधिवत लोकार्पण होगा।
त्रिवेणी घाट में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से कुंभ के दौरान सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया था। इस दौरान यहां खराब हाई मास्ट लाइट को ध्वज स्तंभ के रूप में स्थापित करने का सुझाव नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने एमसीडी को दिया था।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर बदला आदेश, जानिए नई गाइडलाइन
एमडीडीए ने जहां 100 फुट ऊंचे खंबे पर तिरंगा झंडा स्थापित किया है। नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि झंडे के आधार पर सुंदर चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें रंग-बिरंगी लाइट लगाई जाएगी। यहां राष्ट्रीय प्रतीक स्थापित किए जाएंगे। नौ जुलाई को इस सौंदर्यीकरण योजना का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।
यह भी पढ़े : चारधाम यात्रा को लेकर भ्रामक ख़बर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा नहीं दिया कोई बयान
नगर आयुक्त ने बताया कि झंडे के समीप कार पार्किंग को सिर्फ दुपहिया पार्किंग बनाने की योजना है। अन्य वाहनों के लिए नाव घाट के समीप करीब 600 वाहनों की पार्किंग बनाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, पार्षद विजय बडोनी, घाट रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।
0 Comments