पौड़ी गढ़वाल : 12 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत, 6 ICU में भर्ती

जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के कुल 12 मामले सामने आए है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और जनता ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को 1 कोविड रोगी की मृत्यु हुई है। 


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना महामारी के मामले भले ही कम हुए है, लेकिन अभी कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के कुल 12 मामले सामने आए है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और जनता ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को 1 कोविड रोगी की मृत्यु हुई है। अब तक जिले में 213 कोविड रोगियों की मृत्यु हुई है। पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 47 मरीज आईसीयू में और 347 मरीज आक्सीजन बेड पर है।

जानकारी मुताबिक़, जिला सूचना अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 325 रोगी डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल पौड़ी में 36 रोगी ऑक्सीजन बेड में एवं 1 आईसीयू बेड में, बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में 193 ऑक्सीजन बेड में एवं 20 रोगी आईसीयू में भर्ती है। वहीं बेस अस्पताल कोटद्वार में 57 रोगी ऑक्सीजन बेड, 12 जनरल बेड एवं 6 आईसीयू बेड में भर्ती है। जनपद में तीनों अस्पताल में कुल 362 ऑक्सीजन बेड, 47 आईसीयू बेड, 12 जनरल बेड सहित कुल 421 बेड उपलब्ध है। 124 वेंटिलेटर हैं, जिनमें 100 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 13 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार और 11 जिला चिकित्सालय पौड़ी में शामिल है।

जानकारी अनुसार, एक लोकल मीडिया रिपोर्ट अनुसार बता दें, जनपद में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 462 लोगों को रखा गया है, जिनमें से 434 जनरल बेड में व 28 रोगी ऑक्सीजन बेड पर है। जनपद में स्थापित समस्त डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 31 ऑक्सीजन बेड और 440 जनरल बेड सहित कुल 471 बेड उपलब्ध है, जिनमें से 9 बेड रिक्त है। 

डीसीसीसी बारात घर पौड़ी में 55 बेड में से 49 जनरल बेड एवं 6 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। वहीं परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 74 बेड में से 73 जनरल तथा 1 ऑक्सीजन बेड है, सीसीसी कौड़िया कैंप में 92 बेड में से 90 जनरल और 2 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है।

गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 200 बेड में से 180 जनरल बेड एवं 20 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। डीसीसीसी सतपुली में 50 बेड बनाये गये है, जिनमें 48 जनरल तथा 2 ऑक्सीजन बेड है। वर्तमान में डीसीसीसी बारात घर पौड़ी एवं परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के सभी बेड में रोगी भर्ती हैं, जबकि सीसीसी कौड़िया कैंप में 88 रोगी जनरल बेड एवं 2 ऑक्सीजन बेड में, डीसीसीसी सतपुली में 47 रोगी जनरल बेड में एवं 2 ऑक्सीजन बेड में भर्ती हैं, जबकि गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 177 रोगी जनरल बेड व 17 ऑक्सीजन बेड में भर्ती हैं।

जनपद में 2 कोविड-19 निजी सुविधा केन्द्रों में हंस फाउंडेशन सतपुली में 40 बेड बनाये गये है, जिनमें से 26 जनरल, 4 ऑक्सीजन बेड व 10 आईसीयू बेड शामिल है, जिनमें 38 रोगी भर्ती है, 26 जनरल बेड में, 2 ऑक्सीजन बेड में तथा 10 है। वहीं माँ कामाख्या हॉस्पिटल कोटद्वार में 30 बेड कोरोना रोगियों के लिए बनाये गये है। जिनमें से 10 ऑक्सीजन और 20 आईसीयू बेड शामिल है। सभी बेड में रोगी भर्ती है। वर्तमान समय में जनपद में 670 एक्टिव केस है, जिनकी डेडिकेटेड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन आदि में उपचार चल रही है, 16239 लोग ठीक हो गये है। एक्टिव केस में जनपद पौड़ी गढ़वाल के 608 है, जबकि 50 एक्टिव केस अन्य जनपद/राज्य के है।

Post a Comment

0 Comments