उत्तराखंड से बड़ी ख़बर : कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त

कोरोना को मद्देनजर उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 12वीं के परीक्षाओं को रद्द किए जाने को लेकर आज शासन की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण दिन-प्रतिदिन बड़ी संख्या संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं। बता दें, कोरोना को मद्देनजर उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 12वीं के परीक्षाओं को रद्द किए जाने को लेकर आज शासन की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है। 

जानकारी मुताबिक़, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है की कक्षा 12 की उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं स्थगित करते हुए इस संबंध में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा निरस्त करने का निर्णय ले लिया गया है।

शिक्षा सचिव ने बताया कि कक्षा 12वीं के बोर्ड के परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदंड अलग से तैयार किए जाएंगे यदि कोई भी अभ्यर्थी इन मानदंडों से दिए गए अंको से संतुष्ट नहीं होता है तो वह उत्तराखंड बोर्ड द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा में आवेदन कर सकता है।

जानकारी मुताबिक़,  राज्य सरकार की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा। जो बच्चे समझते हैं कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोट किया गया  है उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

आपको बता दें, उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 48 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड के छात्रों की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से पहले हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द किया गया था।  

Post a Comment

0 Comments