कोटद्वार : खोह नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत, पढ़े पूरा मामला

शहर कोटद्वार के खोह नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में बालक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार के खोह नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में बालक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि खोह नदी में आए दिन खनन का कार्य चलता रहता है जिससे नदी में खनन के दौरान कई गड्ढे बन जाते हैं। इससे पूर्व भी इन गड्ढों में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई थी। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में लाखों की मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, भेजा जेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार के लकड़ी पढ़ाव निवासी नदीम के पास नसीब अब्बासी का 14 साल का बेटा मुतसिफ़ एलईडी बल्ब बनाने का काम सीखने जाता था। हर दिन की तरह ही वह आज सोमवार को बल्ब बनाने सीखने के लिए गया था। मुतसिफ़ के घर वापस न लौटने पर नदीम उसकी खोजबीन करते हुए अग्निशमन कार्यालय के पास स्थित पुल के समीप पहुंचा। 

यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा

वहां पहुंचकर नदीम ने देखा की पुल के नीचे मुतसिफ़ बेहोशी की हालत में पानी में तैर रहा था। नदीम उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं, पार्षद नईम ने बताया कि खोह नदी में धड़ल्ले से हो रहे खनन के दौरान कई गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में पानी भरा हुआ रहता है, जिसमें डूबने से मौत हो जाती है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में अवैध भंडारण सहित दो डंपर और एक लोडर सीज, पढ़े पूरा मामला

बताया गया कि मुतसिफ़ या तो नहाने के बहाने वहां गया या उसका पैर फिसल गया जिस कारण उसकी वहां डूब जाने से मौत हो गई। मुतसिफ़ की चार बहने हैं। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments