प्रदेश में शनिवार को 164 नए संक्रमित मिले हैं, 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 339537 हो गई है।
उत्तराखंड : प्रदेश में शनिवार को 164 नए संक्रमित मिले हैं, 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 339537 हो गई है।
प्रदेश में 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि टिहरी जिले में एक मरीज की मौत बैकलॉग की है। अब तक 7086 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिला कर 324127 मरीज ठीक हो चुके हैं। 2510 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.46 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.24 प्रतिशत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को शाम छह बजे तक 26798 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 13 जनपदों में 164 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नौ जिलों में संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही है। देहरादून जिले में 41 कोरोना मरीज मिले हैं। पिथौरागढ़ में 40, हरिद्वार में 21, नैनीताल में 17, अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में छह, चमोली व ऊधमसिंह नगर में पांच-पांच, बागेश्वर, पौड़ी व चंपावत में चार-चार, उत्तरकाशी जिले में तीन संक्रमित मिले हैं।
(26 जून 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 339537... आज शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में 164 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun@PMOIndia@TIRATHSRAWAT@PIBHindi
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) June 26, 2021
@drharshvardhan
@DDNewslive pic.twitter.com/UQhze4AU9a
0 Comments