पौड़ी गढ़वाल : अलकनंदा नदी में 26 वर्षीय युवक ने लगाई छलांग, भाई ने कहा मेरा आखिरी दिन

बलमणा गांव के एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल युवक का अभीतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।


पौड़ी गढ़वाल : बलमणा गांव के एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल युवक का अभीतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि युवक गांव में अकेले रहता था और बकरी पालन का काम करता था। उसके पिता फौज में नौकरी करते हैं और बड़ा भाई श्रीनगर के डांग मोहल्ले में रहता है।

दरअसल, अजय नाम का 26 वर्षीय युवक बलमणा गांव में अकेले रहता था। सुबह उठकर उसने अपने चचेरे भाई से कहा कि आज मेरा आखिरी दिन है, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। यह कहकर वो घर से बाइक लेकर चला गया. उसके चचेरे भाई ने उसे रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुका। कोई अनहोनी की आशंका होने पर उसके चचेरे भाई ने उसके बड़े भाई अंकुर को सूचना दी। जिसके बाद दोनों, युवक की खोजबीन के लिए निकल गए।

चमोली दुर्घटनाग्रस्त , 04 घायल

जनपद चमोली तहसील घाट के अन्तर्गत घाट-रामणी मोटर मार्ग पर आज सोमवार को दोपहर में एक पिकअप माल वाहन चरबंग गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार वाहन रामणी जा रहा था। 


जानकारी मुताबिक़, सूचना मिलने पर राजस्व टीम मौके पर पहुॅची। दुर्घटना में घायल रामणी गांव निवासी वाहन चालक जयवीर सिंह उम्र 35 वर्ष, संजय उम्र 15 वर्ष, भवान सिंह उम्र 63 वर्ष तथा सुशीला देवी उम्र 48 वर्ष को रेस्क्यू करके उपचार हेतु सीएचसी घाट पहुॅचाया गया।

Post a Comment

0 Comments