जल्द जीतेगा उत्तराखंड : आज रविवार को में मिले 263 संक्रमित,7 की मौत, 629 हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना महामारी के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। आज रविवार को 263 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 629 ठीक हुए हैं।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। आज रविवार को 263 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 629 ठीक हुए हैं। वहीं, 7 की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 336616 हो गए हैं। हालांकि, इनमें से 318930 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

बता दें, अब तक प्रदेश में तीन लाख 19 हजार 559 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4633 पहुच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6935 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 31168 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 11, देहरादून में 67, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, पौड़ी में नौ, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 15 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड पुलिस से दुःखद खबर, सब इंस्पेक्टर अमित की कोरोना से मौत

ऋषिकेश एम्स निदेशक की बहन का कोरोना से निधन

एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत की बड़ी बहन प्रोफेसर डा. शशि प्रतीक (71) का बीते शनिवार को एम्स में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे कोविड संक्रमित थीं। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। एम्स ऋषिकेश में उनका उपचार चल रहा था। 

एम्स निदेशक प्रो.रविकांत ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि चंद्रेश्वरनगर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र आदित्य ने उन्हें मुखाग्नि दी। उन्होंने बताया कि प्रो. शशि प्रतीक पूर्व में वर्धमान मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments