शुक्रवार को कोटद्वार से देहरादून के लिए तीन बस सेवाओं का संचालन किया गया। बसें राज्य की सीमा के भीतर स्थित चिलरखाल-लालढांग वन मोटर मार्ग होते हुए हरिद्वार और देहरादून के लिए आवाजाही करेगी।
कोटद्वार : कोरोना कर्फु में उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो ने कोटद्वार से देहरादून के लिए तीन बसों का संचलान शुरू किया। बताया जा रहा है, बसें राज्य की सीमा के भीतर स्थित चिलरखाल-लालढांग वन मोटर मार्ग होते हुए हरिद्वार और देहरादून के लिए आवाजाही करेगी।
जानकारी मुताबिक़, यूपी के मार्ग प्रतिबंधित होने के कारण उत्तराखंड रोडवेज की बसें राज्य की सीमा के भीतर स्थित चिलरखाल-लालढांग वन मोटर मार्ग होते हुए हरिद्वार और देहरादून के लिए आवाजाही कर रही हैं। शुक्रवार को कोटद्वार से देहरादून के लिए तीन बस सेवाओं का संचालन किया गया।
वहीं, पौड़ी, धुमाकोट, त्रिपालीसैंण, बीरोंखाल और धुमाकोट के लिए भी एक-एक बस सेवा संचालित की गई। रोडवेज के एजीएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि यूपी के मार्गों पर प्रतिबंध हटने के बाद ही दिल्ली-मेरठ रूट पर बस सेवाएं संचालित की जाएंगी। रोडवेज को सरकार ने शत प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ वाहन संचालन की अनुमति प्रदान की है, लेकिन पहाड़ के रूटों पर अभी सवारियों की कमी बनी हुई है।
0 Comments