प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 395 नए मामले सामने आए जबकि 21 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को 2335 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली
उत्तराखंड : प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 395 नए मामले सामने आए जबकि 21 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को 2335 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। प्रदेश में अब तक 3,34,419 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिनमें से तीन लाख सात हजार 574 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 24 घंटे के भीतर अल्मोड़ा में 64, बागेश्वर में दो, चमोली में 22, चंपावत में 11, देहरादून में 94, हरिद्वार में 62, नैनीताल में 35, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 23, ऊधमसिंह नगर में 39 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए।
(07 जून 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 334419... आज शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में 395 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun@PMOIndia@TIRATHSRAWAT@PIBHindi
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) June 7, 2021
@drharshvardhan
@DDNewslive pic.twitter.com/x85w47v82j
वहीं, सोमवार को देहरादून में 14, हरिद्वार में एक, नैनीताल में 2, पौड़ी में 1 और ऊधमसिंह नगर में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। छह हजार 731 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, वैक्सीनेशन की बात की जाए तो सोमवार को कुल 24,432 को टीका लगा। इसके अलावा 6,88,337 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। 18+ वाले 3,52,182 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है।
0 Comments