कोविड कर्फ्यू के कारण करीब डेढ़ महीने बाद बाजारों में पसरा सन्नाटा कल बुधवार को टूटा तो खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सप्ताह में तीन दिन दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को बाजारों में रौनक लौट आई।
पौड़ी गढ़वाल : कोविड कर्फ्यू के कारण करीब डेढ़ महीने बाद बाजारों में पसरा सन्नाटा कल बुधवार को टूटा तो खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सप्ताह में तीन दिन दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को बाजारों में रौनक लौट आई।
जानकारी मुताबिक़, दुकानें बंद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे व्यापारियों को इससे खासी राहत मिली। हालांकि, व्यापारियों का मानना है कि कोरोना से बचाव के नियमों के साथ अब दुकानों को पूरे सप्ताह खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके लिए व्यापार मंडल की ओर से अलग-अलग सुझाव भी सामने आए हैं।
कोटद्वार में सप्ताह में तीन दिन दुकानें खोलने की अनुमति से बाजारों में बुधवार को भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार खुले तो लोगों ने खूब खरीदारी की, जिसके चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए। व्यापारियों की ओर से ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दी जाती रही। बुधवार को कोटद्वार, लैंसडाउन, दुगड्डा, गुमखाल और सतपुली समेत पहाड़ी क्षेत्रों के सभी बाजार खुले रहे। कोटद्वार भाबर के निंबूचौड़, दुर्गापुर, कलालघाटी और किशनपुर बाजारों में भी चहल-पहल बनी रही।
यह भी पढ़े : शहर कोटद्वार में 23 लोग कोरोना संक्रमित, सभी को किया होम आइसोलेट
बाजारों में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही, लेकिन कुछ जगह लोग लापरवाह भी नजर आए। कोटद्वार के नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव और सुरक्षा के लिए लगाए गए कोविड कर्फ्यू की अवधि डेढ़ माह होने को है और व्यापारी वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अब संक्रमण की रफ्तार थम चुकी है। ऐसे में सरकार को नियमित रूप से बाजार खुलवा देना चाहिए, ताकि व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके।
0 Comments