प्रदेश में STF ने 9 वर्ष से फरार अपहरण के आरोपियो को किया गिरफ्तार। कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 121/12 धारा 363 366 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
उत्तराखंड : प्रदेश में STF ने 9 वर्ष से फरार अपहरण के आरोपियो को किया गिरफ्तार। 16 मार्च 2012 को वादी निवासी थाना कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर ने अभियोग पंजीकृत कराया की उसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त गण अंशु राजपूत पुत्र नत्थू लाल मूल निवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान और चंदन पुत्र छुट्टन मूल निवासी उपरोक्त अपने साथ ले गए हैं।
जानकारी मुताबिक़, इस तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 121/12 धारा 363 366 आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण फरार चल रहे थे और दोनों अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी पर ढाई – ढाई हजार का इनाम घोषित था।
इनामी और वांछित अभियुक्त गणों की तलाश हेतु रवाना एसटीफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त चंदन पुत्र छुट्टन मूलनिवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान अपने घर पर 9 वर्ष बाद आया हुआ है। इस पर एसटीएफ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त चंदन पुत्र छुट्टन को उसके निवास स्थान ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान के पास से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी अनुसार, अभियुक्त चंदन ने पूछताछ पर बताया कि इस मुकदमे का दूसरा वांछित अभियुक्त अंशु राजपूत भी उसके संपर्क में है। अभियुक्त चंदन से आवश्यक जानकारी करने के उपरांत अभियुक्त अंशु राजपूत को एसटीएफ टीम द्वारा रुद्रपुर उधम सिंह नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार इनामी अभियुक्त गण
अंशु राजपूत पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान। चंदन पुत्र छुट्टन निवासी उपरोक्त। दोनों अभियुक्त गण विगत 9 वर्षों से लगातार फरार चल रहे थे और दोनों की गिरफ्तारी पर 2500- 2500 रुपए का इनाम घोषित था।
0 Comments