कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के लोकमणिपुर गांव में मां-बेटे की मौत के बाद वृद्ध पिता भी दुनिया छोड़ चले। एक माह के भीतर तीन मौतों से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के लोकमणिपुर गांव में मां-बेटे की मौत के बाद वृद्ध पिता भी दुनिया छोड़ चले। एक माह के भीतर तीन मौतों से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वृद्ध पिता कोरोना संक्रमण के कारण घर पर ही आइसोलेशन में थे। आज बुधवार सुबह घर पर उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, लोकमणिपुर में भाजपा, आरएसएस और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े युवा समाजसेवी अनिल सती (40) का बीते 9 मई को कोटद्वार बेस अस्पताल में निधन हो गया था। जवान बेटे की मौत का परिवार को गहरा सदमा लगा।
यह भी पढ़े : पौड़ी में शर्मसार- नवजात बच्ची को कलयुगी मां ने गदेरे में फेका, मामला दर्ज..
अनिल की मां कलावती सती (70) यह सदमा नहीं सह सकी और बेटे की मौत के तीसरे दिन 11 मई को मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बेटे और पत्नी की मौत से दुखी हरिदत्त सती (81) को गहरा सदमा लगा। इस बीच वह भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी अवस्था को देखते हुए उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा था।
आज बुधवार सुबह उनकी भी मौत हो गई। एक माह के भीतर तीन मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके परिवार के करीबी राजगौरव नौटियाल ने बताया कि स्व. अनिल के पिता की आइसोलेशन अवधि भी खत्म हो गई थी। तीन दिन पहले तबियत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों ने बेस अस्पताल में डाक्टरों को दिखाया था। फेफड़े में अधिक संक्रमण होने के लक्षण पाए गए थे। तीसरे दिन ही आज बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर गांव में शोक और मातम पसर गया।
0 Comments