उत्तराखंड : यहां बरसाती नाले में बह गई आल्टो कार, जानिए फिर क्या हुआ, देखें पूरा वायरल Video

उत्तराखंड में अल्मोड़ा के ताकुला गांव में एक मारुति आल्टो कार बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई, सवारियों ने किसी तरह उतरकर जान बचाई, अब बही हुई कार का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है।


उत्तराखंड :
प्रदेश के जनपद अल्मोड़ा से एक आल्टो कार बरसाती नाले में तेज बह गई, उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जनपद अल्मोड़ा के ताकुला गांव में एक मारुति आल्टो कार बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई, सवारियों ने किसी तरह उतरकर जान बचाई, अब बही हुई कार का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। 

अल्मोड़ा जिले में पिछले 12 घंटो से लगातार बरसात हो रही है। बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं। अलमोड़ा शहर से बसोली और नाई ढौल मोटर मार्ग को जोड़ने वाली कच्ची सड़क में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ताकुला क्षेत्र में रातभर चली बरसात के कारण नाले उफान पर चढ़ गए । इन नालों को पार कर रही एक कार, एकाएक बढ़े हुए पानी में बह गई।

धीरे धीरे बहती कार से सभी सवार सकुशल उतर गए। मोटर मार्ग की तरफ जा रही मारुति आल्टो कार तेज बहाव में बह गई। घटना के बाद कार के चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई। पानी के तेज बहाव को देखते हुए गाड़ी को रोकने या बाहर निकालने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। लोग पानी कम होने के बाद क्रेन से गाड़ी बाहर निकलना का प्लान बनाते दिखे।

देखें पूरा वायरल Video
 

Post a Comment

0 Comments