उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
उत्तराखंड : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी अच्छी ख़बर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, इस भर्ती परीक्षा से राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 और राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 147 पदों पर भर्ती की जाएगी। पटवारी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
पटवारी के लिए योग्यता
उम्र: 21 साल से 28 साल तक (आयु की गणना 01 जुलाई 2020 निश्चायक तिथि रहेगी)
शैक्षिक: स्नातक
फिजिकल टेस्ट: पुरुष 60 मिनट में 07 किलोमीटर दौड़
महिला: 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़
फिजिकल मानक
ऊंचाई: पुरुष 168 सेमी, महिला 152 सेमी (पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
पुरुष सीना फुलाव के साथ 84 सेमी. (पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
वजन: महिला कम से कम 45 किलो जरूरी।
लिखित परीक्षा: 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ (Objective Type) 02 घण्टे का समय।
सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित विषयों पर आधारित।
लेखपाल के लिए योग्यता
उम्र: 21 साल से 35 साल तक (आयु की गणना 01 जुलाई 2020 निश्चायक तिथि रहेगी)
शैक्षिक: स्नातक
फिजिकल टेस्ट: पुरुष 60 मिनट में 09 किलोमीटर दौड़
महिला: 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़
फिजिकल मानक
ऊंचाई: पुरुष 168 सेमी, महिला 152 सेमी (पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
पुरुष सीना फुलाव के साथ 84 सेमी. (पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
वजन: महिला कम से कम 45 किलो जरूरी।
लिखित परीक्षा: 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ (Objective Type) 02 घण्टे का समय।
सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित विषयों पर आधारित।
किस जिले में कितने पदों पर मौका
चूंकि यह जिला संवर्ग के पद हैं, इसलिए आयोग ने जिलावार पदों का विवरण भी जारी किया है। इसके तहत पटवारी के अल्मोड़ा में 50 पद, बागेश्वर में 18, चमोली में 26, चंपावत में 23, देहरादून में नौ, नैनीताल में 27, पौड़ी गढ़वाल में 79, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 45 और उत्तरकाशी में 38 पदों पर मौका दिया गया है। वहीं, लेखपाल के चंपावत में एक, देहरादून में 29, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 26 और ऊधमसिंह नगर में 56 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 22 जून
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : पांच अगस्त
- फीस जमा कराने की अंतिम तिथि : सात अगस्त
- शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा की तिथि : नवंबर
ऐसे करें आवेदन
लिंक पर क्लिक करें http://www.sss.uk.gov.in
OTR लिंक पर क्लिक कर प्रोफाइल बनाएं। (इसके लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर चाहिए होगा)
लॉग इन करके आवेदन के लिए क्लिक करें।
ऑनलाइन शुल्क
सामान्य/ओबीसी- 300 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 150 रुपये
ऑनलाइन शुल्क माध्यम
नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) क्रेडिट कार्ड, सीएससी केंद्र
परीक्षा माध्यम
आयोग द्वारा अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से परीक्षाएं कराई जा रही हैं। यह परीक्षा भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी एक प्रक्रिया से संपन्न कराई जा सकती है।
ऑनलाइन परीक्षा की जानकारी, इंटरफेस और प्रैक्टिस के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
परीक्षा पर फैसला बाकी
आयोग ने अपने विज्ञापन में स्पष्ट किया है कि आयोग की ओर से ऑनलाइन परीक्षाओं की भी तैयारी पुख्ता की जा रही है। इसलिए पटवारी, लेखपाल की यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, इस पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है। उम्मीदवारों को इसी हिसाब से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments