उत्तराखंड : सलमान की इस हीरोइन को भाया हरिद्वार, गंगा किनारे ले रहीं जीवन का आनंद

देवभूमि उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार में 'तेरे नाम' फिल्म में सलमान खान की हीरोइन भूमिका चावला इन दिनों हरिद्वार में समय बिता रही हैं।


मनोरंजन : देवभूमि उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार में 'तेरे नाम' फिल्म में सलमान खान की हीरोइन भूमिका चावला इन दिनों हरिद्वार में समय बिता रही हैं। उनको इस कोरोना काल में देवभूमि की शांत वादियां खूब पसंद आ रही हैं। 

जानकारी अनुसार, आपको बता दें, अभिनेत्री भूमिका चावला जिस जगह पर अपना समय बिता रही है। वह शहर हरिद्वार की भीड़भाड़ से दूर गंगा किनारे पर्वतों के नजदीक एक खूबसूरत जगह पर हैं।


जानकारी मुताबिक़, ग्रामीणों की मानें तो जब भी उनका मन करता है वह गांव में आकर समय बिताना पसंद करती हैं। अभिनेत्री भूमिका चावला हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित अपने पति भरत ठाकुर के फार्महाउस में लगभग 3 महीने से रुकी हुई हैं। अभिनेत्री भूमिका फार्म हाउस में रहकर योग और आध्यात्म में अपना समय बिता रही हैं। भूमिका ने हिंदी सिनेमा सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम से कदम रखा, फिल्म तेरे नाम बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही।

अभिनेत्री भूमिका चावला के पति जाने-माने योगाचार्य हैं। वह भी लंबे समय से हरिद्वार के कांगड़ी में अपने फार्म हाउस में ही हैं। अभिनेत्री भूमिका इस फार्म हाउस में रहकर योग और आध्यात्म में अपना समय बिता रही हैं।

                                                            पति भरत ठाकुर के साथ भूमिका


कौन है भूमिका चावला?

अभिनेत्री भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से वर्ष 2000 में फिल्म युवाकुदु से की, इस फिल्म में वह अभिनेता सुमंत के अपोजिट नजर आईं थीं। भूमिका की दूसरी फिल्म खुशी थी, इस फिल्म में वह पवन कल्यान के अपोजिट नजर आयीं थी। यह फिल्म तेलुगु सिनेमा में काफी हिट हुई और उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।  


तेलुगु सिनेमा में अच्छा करियर बनाने के बाद भूमिका ने हिंदी सिनेमा सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम से कदम रखा। फिल्म तेरे नाम बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही। फिल्म तेरे नाम के बाद भूमिका कई और हिंदी फिल्मों में काम किया जिनमे रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले आदि फिल्मे शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई करने में नाकामयाब रहीं। 


Post a Comment

0 Comments