उत्तराखंड में रविवार को ब्लैक फंगस के 10 नए मरीज मिले और छह की मौत हो गई। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 66 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है। उत्तराखंड में रविवार को ब्लैक फंगस के 10 नए मरीज मिले और छह की मौत हो गई। प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 390 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 66 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून में ब्लैक फंगस के 352 मामले
जानकारी मुताबिक़, राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के अभीतक कुल 352 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं। एम्स में 248 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं देहरादून जिले में अभीतक 59 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े : आज रविवार को में मिले 263 संक्रमित,7 की मौत, 629 हुए स्वस्थ
वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है। नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 32 मामले सामने आए हैं। यहां भी ब्लैक फंगस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है।
0 Comments