कश्मीर में LOC के पास BSF जवानों के बीच पहुंचे अक्षय कुमार, किया ये महान पुण्य का काम, पढ़े पूरी ख़बर

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित तुलैल गांव में एक स्कूल की इमारत के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। 


मनोरंजन : बॉलीवुड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित तुलैल गांव में एक स्कूल की इमारत के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। अभिनेता सबसे पहले दोपहर के करीब एक हेलीकॉप्टर से नीरू गांव पहुंचे और उसके बाद स्थानीय लोगों और तैनात सुरक्षा बलों के साथ बातचीत की।

आपको बता दें, इस स्कूल का नाम उनके पिता हरि ओम के नाम पर रखा जाएगा। अक्षय कुमार ने आज का दिन बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाया है। इस अवसर पर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। उन्होंने कई लोगों की सहायता भी की हैl उन्होंने जवानों के साथ काफी समय बिताया।

सूत्रों के मुताबिक़, अक्षय कुमार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स या बीएसएफ के जवानों के साथ काफी दिलचस्प समय बताया। वह उनके साथ डांस भी करते नजर आए। अब उन्होंने सीमा पर स्थित एक गांव के स्कूल को एक करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया है। 

इसके पहले अक्षय कुमार की एलओसी से कई तस्वीरें सामने आई थी। इसमें वह बीएसएफ के जवानों के साथ डांस करते नजर आए थे। वहीं एक अन्य फोटो में वह बीएसएफ के जवानों के साथ सीमा से सटे गांव में जाते नजर आए थे। वहीं एक अन्य फोटो में वह बीएसएफ के जवानों के साथ फोटो खींचाते नजर आए थे।


बॉलीवुड अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह कई फिल्मों में आर्मी अफसर की भूमिका भी निभा चुके हैं। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैं। अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी लोगों की जमकर सहायता की है। उन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए की राशि दान दी थी।

Post a Comment

0 Comments