उत्तराखंड : धर्मनगरी के पास में आग का गोला बनी कार, 5 लोग शराब के नशे में धुत, पढ़े पूरा मामला

रायवाला में एक हादसा हुआ जिससे आस पास हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही एक कार रायवाला में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।


उत्तराखंड : ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही एक कार रायवाला में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। देखते ही देखते कार में धमाका हुआ और कार से आग की लपटें उठने लगी। कार में सवार पांच लोग नशे में धुत बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक़, घटना आ शुक्रवार शाम की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया जा रहा है कार (Uk18h 6949) में पांच युवक सवार थे और सभी शराब के नशे में धुत थे। कार के एक्सीडेंट के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए हैं। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ की। वहीं पुलिस पांचों युवक की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments