दुःखद : पहाड़ों की रानी मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौके पर ही मौत, 3 गंभीर

प्रदेश में पहाड़ों की रानी मसूरी से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है, मसूरी में लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप एक वाहन सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।


उत्तराखंड : प्रदेश में पहाड़ों की रानी मसूरी से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है, मसूरी में लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप एक वाहन सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। पुलिस, फायर और आइटीबीपी रेस्क्यू टीम जंगल में राहत-बचाव अभियान चला रही है।

जानकारी के मुताबिक़, पुलिस, फायर सर्विस और आईटीपीबी की संयुक्त टीम ने कार सवार चारों लोगों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 108 की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Photo : Google

जानकारी मुताबिक़, मसूरी कोतवाली के कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि शनिवार शाम को गांधी चौक के पास कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके पुलिस की टीम मौके पर पहुंच थी। वाहन सवार सभी देहरादून के निवासी हैं। 

फायर सर्विस और आईटीपीबी के जवानों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति मौत हो चुकी थी। घायलों में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोग एक ही परिवार के थे। सभी मसूरी के हुसैनगंज के रहने वाले है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments