उत्तराखंड : बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, उत्तर प्रदेश के युवक की मौत

रामनगर-भिकियासैंण बदरीनाथ हाईवे पर कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में डेंटर की मौत हो गई। हादसे में मारा गया युवक उत्तर प्रदेश के शहर मुरादाबाद का रहने वाला था। 


उत्तराखंड : प्रदेश से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। रामनगर-भिकियासैंण बदरीनाथ हाईवे पर कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में डेंटर की मौत हो गई। हादसे में मारा गया युवक उत्तर प्रदेश के शहर मुरादाबाद का रहने वाला था।

जानकारी मुताबिक़, फलोलागंज ठाकुरद्वारा मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी राशिद (25) पुत्र भूरा चौखुटिया में डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था। मौसम साफ होने पर बीती सोमवार की शाम वह कार डीएल 2सीजे 3792 से अपने घर के लिए रवाना हुआ। राशिद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछोड़ से कछ पहले चरीक्यारी के चरीधार क्षेत्र में पहुंचा ही था कि वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन, कार हाईवे से नीचे पलटती हुई खाई में जा गिरी। वाहन के परखच्चे उड़ गए।

गंभीर रूप से घायल होने के कारण चालक मौके पर ही अचेत पड़ा रहा। अत्यधिक रक्तस्राव व अंदरूनी गहरी चोट पहुंचने से युवक ने दम तोड़ दिया। इधर दुर्घटना की सूचना पर भतरौजखान थानाध्यक्ष अनीस अहमद राहत व बचाव दल लेकर मौके पर पहुंचे। मगर काफी देर हो चुकी थी। व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षात्मक उपाय न होने से एक बा फिर एनएच प्रशासन की अनदेखी सामने आई है।

Post a Comment

0 Comments