बड़ी ख़बर : कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़े में मैक्स कॉरपोरेट के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

कोरोना जांच में फर्जीवाड़े की SIT जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही देर रात मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 


उत्तराखंड : धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़े की SIT जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही देर रात मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

जानकारी मुताबिक़, इसके अधीन काम कर रही हिसार (हरियाणा) की नलवा लैब और दिल्ली की लालचंदानी लैब को भी मुकदमे की जांच के दायरे में शामिल किया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इसकी पुष्टि की है। 

उन्होंने कहा कि गड़बड़ी सामने आने पर अन्य एजेंसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले दिन में राज्य सरकार ने ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढ़े : हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू में धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, देखें तस्वीरें

जानकारी के मुताबिक़, सीएमओ की तहरीर के आधार पर मैक्स कॉरपोरेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने जा रहा है। महाकुंभ में लाखों लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट को फर्जी तरीके से करने के मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। हरिद्वार कोतवाली में सीएमओ ने दी तहरीर के आधार पर मैक्स कॉरपोरेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने जा रहा है। मेला अधिकारी दीपक रावत भी सवालों के घेरे में आ रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया था। साथ ही हरिद्वार की सीमा पर भी कोरोना की आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की व्यवस्था की गई। 

इसके लिए नौ लैब को अधिकृत किया गया। इसमें मैक्स कारपोरेट सर्विसेज ने हिसार की नलवा लैब और दिल्ली की लालचंदानी लैब के जरिये ये काम किया। इन्होंने हरिद्वार के पांच स्थानों पर सैंपलिंग की।

Post a Comment

0 Comments