CBSE 12th Results 2021: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए 'ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया' की डिटेल एक सप्ताह में, पढ़े पूरी जानकारी

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की इस वर्ष की परीक्षाओं को रद्द किये जाने के बाद स्टूडेंट्स के मूल्यांकन के लिए और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए घोषित



सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की इस वर्ष की परीक्षाओं को रद्द किये जाने के बाद स्टूडेंट्स के मूल्यांकन के लिए और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए घोषित ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ की डिटेल एक सप्ताह में जारी की जा सकती है। 

सरकार द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं को आयोजित न किये जाने की घोषणा के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के लिए ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ निर्धारित/परिभाषित करने के लिए एक 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है। सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने शुक्रवार, 4 जून 2021 जानकारी साझा करते हुए बताया कि 13-सदस्यीय समिति को अपनी रिपोर्ट 10 दिनों (15 जून 2021) तक सबमिट करनी है।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए जरूरी ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ निर्धारित करने के बनायी गयी समिति में शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव विपिन कुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त निधी पांडेय, नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग, सीबीएसई के आईटी निदेशक अंतरिक्ष जौहरी और सीबीएसई के शैक्षणिक निदेशक जोसेफ ईमैनुएल, आदि शामिल हैं। साथ ही, इस समिति में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 के लिए ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ में कई विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में सुझाव दिये जा रहे हैं। ऐसे ही विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी के आधार पर न्यूज एजेंसी एएनआई की एक अपडेट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2021 तैयार करने में 11वीं और 12वीं के इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के साथ-साथ कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के अंकों को भी शामिल करना चाहिए। वहीं, कुछ अन्य विशेषज्ञों मानना है कि स्टूडेंट्स के 9वीं के अंकों को भी ‘ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया’ में शामिल किया जा सकता है।

लंबित प्रैक्टिकल, इंटर्नल एसेसमेंट 28 जून तक..

वहीं, सीबीएसई ने इस बीच सभी स्कूलों को कोविड-19 महामारी के चलते स्कूलों को बंद किये जाने से कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए लंबित प्रैक्टिल एग्जाम और इंटर्नल एसेसमेंट को 28 जून तक आयोजित कर लेने के निर्देश जारी किये हैं। बोर्ड द्वारा सोमवार, 7 जून को जारी निर्देश के अनुसार इन स्कूलों को अपने सभी स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल और इंटर्नल एसेसमेंट के अकों को 28 जून 2021 तक ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर लेने होंगे।

Post a Comment

0 Comments