बड़ी ख़बर : उत्तराखंड में चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु,, इन तीन जिलों के लिए खोली चारधाम यात्रा

श्रद्धालुओं के पास 72 घंटे की कोरोना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश में कोरोना के कम होते ग्राफ के बीच आंशिक तौर से 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति दे दी है। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का समय एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब राज्य सरकार ने 22 जून तक के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई है। अच्छी ख़बर ये है कि चारधाम यात्रा के लिए 15 जून से शुरू होगी। प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। पहले चरण में उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के निवासियों को धाम में जाने की अनुमति दी है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू , इन बदलावाें के साथ खुलेंगी दुकानें

जानकारी के मुताबिक़, तीनों जिलों से मंदिरों में दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के पास 72 घंटे की कोरोना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश में कोरोना के कम होते ग्राफ के बीच आंशिक तौर से 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति दे दी है। रुद्रप्रयाग जिले के लोग केदारनाथ धाम के दर्शन को जा सकेंगे, जबकि चमोली जिले के यात्रियों को बदरीनाथ धाम में दर्शन करने की अनुमति दी गई है।

उत्तरकाशी जिले के लोगों को गंगोत्री व यमुनोत्री धामों के दर्शन करने की इजाजत दी गई है। सभी श्रद्धालुओं को धामों में दर्शन करने के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। आपको बता दें कि यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री 15 मई, केदारनाथ 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोल दिए गए थे। लेकिन, कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। 

Post a Comment

0 Comments