कोटद्वार : CM रावत ने कोटद्वार के लिए मेडिकल कॉलेज की मांगी मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की।  


कोटद्वार : बीते रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड की विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की और सहयोग देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में लाखों की मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, भेजा जेल

इसके बाद मुख्यमंत्री रावत ने सीडीएस बिपिन रावत से मुलाकात की और उत्तराखंड में रक्षा व एयरोस्पेस निर्माण को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की। जल्द ही प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल सीडीएस बिपिन रावत से मिलेगा। 

यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ऋषिकेश और हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से एक-एक कोविड केयर  सेंटर स्थापित करने के लिए आभार जताया। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर लखवाड़ परियोजना को कैबिनेट कमेटी से अनुमति देने का आग्रह किया। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में अवैध भंडारण सहित दो डंपर और एक लोडर सीज, पढ़े पूरा मामला

केंद्रीय मंत्री ने उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल में एम्स की शाखा खोलने और कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की मांग पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Post a Comment

0 Comments