BJP में शामिल हुए राहुल गांधी के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, UP चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका !!

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया। वह नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। जितिन को, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी जॉइन करवाई।


राष्ट्रीय : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया। वह नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। जितिन को, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी जॉइन करवाई। बीजेपी में शामिल होने से पहले जितिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। यहां से बीजेपी के दफ्तर पहुंचे और पार्टी जॉइन की।

जानकारी मुताबिक़, बीजेपी मुख्‍यालय में उन्‍होंने पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले जितिन का बीजेपी से जुड़ना, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस ' बदलाव' के पहले जितिन की केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात हुई थी। 47 वर्षीय जितिन प्रसाद, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बाद बीजेपी में जाने वाले राहुल गांधी के दूसरे सबसे करीबी नेता हैं ज्‍योतिरादित्‍य ने पिछले साल बीजेपी ज्‍वॉइन की थी।

'कांग्रेस में अपनों के लिए कुछ नहीं कर पा रहा था'

बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं। जिस दल में मैं था, महसूस हुआ कि जब अपनों के हितों के लिए कुछ कर नहीं पा रहा हूं। जब आप किसी की सहायता नहीं कर सकते। इस लायक नहीं हैं कि जनता के हितों की रक्षा नहीं कर सकते... कांग्रेस में मुझे यह महसूस होने लगा था, इसलिए बीजेपी जॉइन की।

जितिन ने कहा कि मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा। मेरा काम बोलेगा। अब मैं एक समर्पित बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मेरा उद्देश्य भी सबका साथ, सबका विकास, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर काम करूंगा।

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। यूपी में अपनी पैठ जमाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार काम कर रही हैं। चुनाव से पहले जितिन ने कांग्रेस छोड़कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बड़ा झटका दिया है।

जितिन प्रसाद के बारे में

- दो बार सांसद रहे और कांग्रेस की केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रहे
- 2004 में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने।
- 2008 में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री बनाए गए।
- 2009 में परिसीमन के बाद धौरहरा से चुनाव लड़े और दूसरी बार सांसद बने।
- यूपीए 2 में सड़क, परिवहन, पेट्रोलियम और मानव संसाधन विभाग में राज्यमंत्री रहे।
- 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में धौरहरा से चुनाव हारे।
- जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद भी शाहजहांपुर से चार बार सांसद रहे।
- राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार भी रहे।
- जितेंद्र यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे।
- जितेंद्र प्रसाद ने 2000 में सोनिया गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था।

Post a Comment

0 Comments