उत्तराखंड : राजधानी में कोरोना का ग्राफ गिरा नीचे, महज इतने फीसदी रह गए एक्टिव केस

देहरादून में जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा, अब उसी तेजी के साथ नीचे भी आ रहा है। इसी देहरादून में सात मई को कोरोना की संक्रमण दर 34.36 फीसद पर जा पहुंची थी।


उत्तराखंड : देहरादून में जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा, अब उसी तेजी के साथ नीचे भी आ रहा है। इसी देहरादून में सात मई को कोरोना की संक्रमण दर 34.36 फीसद पर जा पहुंची थी। 24 घंटे में 3979 नए मामले दर्ज किए गए थे और स्वस्थ होने वालों की संख्या महज 1247 थी। अब करीब एक माह बाद हालात बेहद आशाजनक हैं। 

जानकारी अनुसार, जिले का रिकवरी रेट 95.34 फीसद हो गया है और एक्टिव केस (सक्रिय मामले) महज 1231 यानी 1.12 फीसद रह गए हैं। हालांकि, इस दरमियान 3290 व्यक्तियों की मौत भी हुई। रिकवरी रेट में दून प्रदेश में पहले स्थान पर है। सर्वाधिक 19.65 फीसद एक्टिव केस बागेश्वर जिले में हैं और इसके बाद 17.61 फीसद के साथ पिथौरागढ़ दूसरे स्थान पर। देहरादून के करीब एक भी जिला नजर नहीं आ रहा और इसके बाद तीन फीसद रिकवरी रेट के साथ ऊधमसिंह नगर का स्थान है।

प्रदेश में एक्टिव केस की स्थिति

देहरादून : 1231---------1.12

ऊधमसिंह नगर: 119---------03

नैनीताल: 1395--------3.64

पौड़ी: 1643--------3.64

उत्तरकाशी: 586---------4.86

हरिद्वार: 2544---------5.06

रुद्रप्रयाग: 461---------5.46

चंपावत: 597---------8.22

अल्मोड़ा: 974---------8.47

टिहरी: 1414---------9.13

चमोली: 1406--------11.87

पिथौरागढ़: 1675--------17.61

बागेश्वर: 1080---------19.65

Post a Comment

0 Comments