अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस वक्त अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली व बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां इंडिया इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगा।
मनोरंजन : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें, अनुष्का (Anushka Sharma) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस वक्त अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली व बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां इंडिया इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगा। हाल ही में खिलाड़ी मुंबई से वहां पहुंचे हैं ऐसे में सभी को क्वारंटीन किया गया है। अब अनुष्का (Anushka Sharma) ने स्टेडियम से अपनी तस्वीर शेयर की है।
बता दें कि सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ हिल्टन होटल में क्वारंटीन हैं। अनुष्का जहां पर खड़ी हैं, वो एजेस बाउल स्टेडियम है। ये स्टेडियम हिल्टन होटल के परिसर में स्थित है। जहां पर विराट अपनी फैमिली और टीम के साथ क्वारंटीन पीरियड बिता रहे हैं।
मजेदार है कैप्शन
अनुष्का (Anushka Sharma) ने अपनी जो फोटो शेयर की है, उसमें वो स्टेडियम में खड़ी नज़र आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'काम को घर पर मत लाओ, ये कभी-कभी विराट पर लागू नहीं होता है। #QuarantineAtTheStadium'
इससे पहले विराट कोहली ने भी ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें पीछे एजेस बाउल का सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है।
अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट के घर में इसी साल बेटी ने जन्म लिया है। दोनों ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। विराट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल-जवाब के दौरान बताया था कि उनकी बेटी वामिका के नाम का क्या अर्थ है। विराट ने ये भी बताया कि उन्होंने अनुष्का (Anushka Sharma) के साथ मिलकर फैसला किया है कि वो अपनी बेटी की झलक सोशल मीडिया पर तब ही साझा करेंगे, जब उनकी बेटी को इसकी समझ होगी।
0 Comments