उत्तराखंड : फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 3 लोग गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

राजधानी देहरादून में फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देहरादून की क्लेमेंटाउन थाना पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 


उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देहरादून की क्लेमेंटाउन थाना पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उनसे पांच इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। 

प्राप्त जानकारी अनुसार, फिलहाल सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। दरअसल, तिलक बाजार निवासी हिमांशु शर्मा ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि उनकी एक रिश्तेदार फंगस से पीड़ित हैं और उनको इलाज के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन-50mg एडवाइज किया गया है, जो मार्केट से उपलब्ध नहीं हो पा रहा था और उन्हें एक शख्स ने मूल्य से अधिक पैसे की मांग में इंजेक्शन उपलब्ध करवाने को कहा।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन हिमांशू के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां पर उसके परिजन मिले। जब हिमांशू से बात की गई तो उसने बताया कि उनकी रिश्तेदार ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं और हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती है, जिसको इलाज के लिए इंजेक्शन की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए कई लोगों को कॉल किया और फेसबुक पर भी इस संबंध में पोस्ट डाली। 

इस बीच उन्हें किसी का कॉल आया और उसने इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कही। साथ ही व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजा। वो इंजेक्शन 8500 रुपए में देने की बात कर रहा है, जो निर्धारित मूल्य से अधिक है। मामले की जानकारी पर एसओजी के माध्यम से हिमांशू द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर की लोकेशन जौलीग्रांट मिली। कालाबाजारी के इस मामले को गंभीरता से लेते पुलिस टीम गठित की गई। 

जांच के दौरान पुलिस टीम ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए हिमालयन चौक जौलीग्रांट के पास से तीन को गिरफ्तार किया। साथ ही उनका वाहन भी कब्जे में लिया। उनके कब्जे से पांच लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन बरामद किए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments