कोटद्वार : खोह नदी में उतरा हाथियों का दल, पानी में की मौज-मस्ती, देखें वीडियो

शहर कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग में आए दिन हाथियों के झुंड नजर आ रहे हैं। झुंड में बड़ी संख्या में हाथी में मौजूद हैं। 


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग में आए दिन हाथियों के झुंड नजर आ रहे हैं। झुंड में बड़ी संख्या में हाथी में मौजूद हैं। वहीं कुछ दिनों से ये हाथियों का झुंड खोह नदी में मौज-मस्ती करते दिखाई दे रहा है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, बताया जा रहा है, आज सुबह गुरुवार को शहर कोटद्वार के निकट लालपुल के नीचे नदी में हाथियों का झुंड नहाते हुए नजर आया है।  हाथियों का ये झुंड छोटे गजराजों को लेकर नदी में अक्सर दिखाई पड़ता है। छोटे गजराजों की पानी में अठखेलियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी रहती है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगे एक लाख रुपये, पढ़े पूरा मामला

बता दें कि गर्मियों के सीजन में खोह नदी में जल स्तर काफी कम हो जाता है। लेकिन इन दिनों पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। जिस कारण नदियों में पानी भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।

लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह का कहना है कि वन विभाग में काफी संख्या में हाथी निवास करते हैं। उनके साथ इन दिनों छोटे-छोटे गजराज भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वह नदियों और जंगलों का रुख न करें।

यह भी पढ़े : कोटद्वार के विनोद मैठाणी की तरह सोच रखे तो एक दिन पलायन जरूर रुकेगा, इनके जज्बे को सलाम

देखें वीडियो


Post a Comment

0 Comments