पर्यटन नगरी लैंसडौन में बाहरी राज्यों से बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के आने वाले लोगों को छावनी क्षेत्र लैंसडाउन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
कोटद्वार : पर्यटन नगरी लैंसडौन में बाहरी राज्यों से बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के आने वाले लोगों को छावनी क्षेत्र लैंसडाउन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिसकी जांच के लिए छावनी परिषद ने कमेटी गठित की है।
बुधवार को मुख्य अधिशासी अधिकारी शिल्पा ग्वाल के निर्देश पर सफाई निरीक्षक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में पांच सदस्य कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्य पुलिस के सहयोग से बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की जांच करेंगे।
इस दौरान जयरीखाल और डेरियाखाल टोल बैरियरों पर लैंसडौन आने वाले बाहरी राज्य के लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जाएगी। नेगेटिव रिपोर्ट के बिना छावनी परिषद में व्यक्तियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा नगर में सभी होटलों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में मास्क और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
बीते बुधवार से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। छावनी की सीईओ शिल्पा ग्वाल ने होटल संचालकों से बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के न ठहरने और सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
0 Comments