कोवैक्सीन की कमी को देखते हुए इसकी पहली खुराक पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल पहली खुराक ले चुके व्यक्तियों को ही दूसरी खुराक लगाई जाएगी।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन पर्याप्त कराई। लेकिन बता दें, कोवैक्सीन की कमी को देखते हुए इसकी पहली खुराक पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल पहली खुराक ले चुके व्यक्तियों को ही दूसरी खुराक लगाई जाएगी। 18-44 आयु वर्ग के लिए शहर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। जहां शनिवार को 750 व्यक्तियों को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।
जानकारी मुताबिक़, उत्तराखंड में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण दस मई को शुरू हुआ था। अब तक राज्य में इस आयु वर्ग के चार लाख 64 हजार 837 व्यक्तियों को टीका लग चुका है। कुछ दिन पहले वैक्सीन की कमी के कारण इस आयु वर्ग का टीकाकरण ठप हो गया था।
टीकाकरण तो दोबारा शुरू हो गया है, मगर शुरुआती चरण में कोवैक्सीन लगवा चुके युवा दूसरी खुराक के लिए परेशान हो रहे हैं। कारण यह कि कोवैक्सीन का स्टाक सीमित है और फिलहाल इस आयु वर्ग के व्यक्तियों को सिर्फ कोविशील्ड लग रही है। बता दें कि कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 28 से 42 दिन के बीच लगती है। ऐसे में युवा इस बात से तनाव में हैं कि उन्हें अगली खुराक कब लग पाएगी। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने अब इस समस्या का समाधान खोज लिया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित का कहना है कि जिन्हें पहली खुराक लगी है, उन्हें दूसरी खुराक लगाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए व्यवस्था बना दी गई है। जिले में कोवैक्सीन की 29 हजार खुराक उपलब्ध हैं। अभी सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी खुराक ही लगाई जाएगी। पहली खुराक अगले कुछ वक्त तक बंद रहेगी। दूसरी खुराक के लिए युवा कोविन पोर्टल पर स्लाट बुक करा सकते हैं।
कोविड-19 से बचाव के लिए देश भर में टीकाकरण अभियान जारी है। उत्तराखंड में भी 18 प्लस तथा 45 प्लस आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब प्रधानमंत्री 21 जून से पूरे देश में 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों को निश्शुल्क टीके लगाने की घोषणा कर चुके हैं, जिसके लिए तैयारियां तेज होने लगी है। इस कड़ी में उत्तराखंड को कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख 44 हजार 130 डोज भेजी गई है।
पिछले दिनों वैक्सीन की कमी के कारण प्रदेश में कुछ जगह वैक्सीनेशन अभियान प्रभावित हुआ था। मगर, अब सभी जगह वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चल रहा है। जिसके लिए उत्तराखंड को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। शुक्रवार को पुणो से वाया दिल्ली होते हुए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से कोविशील्ड वैक्सीन के 12 नग जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
0 Comments