उत्तराखंड : 100% टीकाकरण करवाओ और इनाम पाओ, इस जनपद में शुरू हुई योजना

हरिद्वार के डीएम ने ब्लॉक और नगर निकायों में एक योजना शुरू की है। हरिद्वार जनपद में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार योजना शुरू कर दी गई है।


उत्तराखंड : हरिद्वार के डीएम ने ब्लॉक और नगर निकायों में एक योजना शुरू की है। हरिद्वार जनपद में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार योजना शुरू कर दी गई है। 
जानकारी के मुताबिक़, डीएम सी रविशंकर ने बताया कि सबसे पहले 100% वैक्सीनेशन करने वाली ग्राम पंचायत को तीन लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। दूसरे और तीसरे नंबर पर 100% वैक्सीनेशन करने वाली ग्राम पंचायत को दो लाख और एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 

इसी तरह प्रत्येक नगर निकाय में भी योजना लागू रहेगी। सबसे पहले 100% वैक्सीनेशन करने वाले वार्ड को तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर 100% प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले वार्ड को दो लाख और एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करके वैक्सीनेशन करवाने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments