पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा

कोरोना कर्फ्यू में शराब की दुकान बंद होने से अवैध शराब तस्कर पड़ोसी राज्य से अवैध शराब लाकर दोगने दामों में बेच रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में शराब की दुकानें बंद होने से अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। 


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना कर्फ्यू में शराब की दुकान बंद होने से अवैध शराब तस्कर पड़ोसी राज्य से अवैध शराब लाकर दोगने दामों में बेच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस शराब तस्करों से महज कुछ बरामदगी दिखाकर खानापूर्ति कर रही है।

जानकारी मुताबिक़, पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में शराब की दुकानें बंद होने से अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। बता दें, महिला मंगल दल की अध्यक्ष रामेश्वरी देवी ने कहा है कि अधिकांश क्षेत्र पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने से शराब तस्कर जंगलों के रास्ते अवैध शराब लेकर कोटद्वार लाते हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन जंगल वाले क्षेत्र में गश्त लगाकर शराब तस्करों को गिरफ्तार करें। 

जानकारी मुताबिक़, मंगल पांडे का कहना है कि बीएल रोड बिजनौर के जंगल से लगा हुआ है. तस्कर शराब जंगल के रास्ते से कोटद्वार लाते हैं। उन्होने कहा कि पुलिस गश्त लगाकर शराब तस्करों को पकड़े। आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि जब भी अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिलती है, तो अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है।

Post a Comment

0 Comments