कोटद्वार : शराब की दुकान खुलते ही लगी लंबी लाइने, 15 पेटी शराब ले जाते हुए दो लोग गिरफ्तार

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी समय बाद कल बुधवार 9 जून को शराब की दुकान खोली गई। इस दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को 15 पेटी शराब ले जाते हुए पकड़ा। 


पौड़ी गढ़वाल : कोविड कर्फ्यू के कारण करीब डेढ़ महीने से बाजारों में पसरा सन्नाटा कल बुधवार को टूट गया। बाजार खुलते ही लोगों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी समय बाद कल बुधवार 9 जून को शराब की दुकानें भी खोली गई। 

इस दौरान शराब की दुकान के बाहर लोगों की लंबी लगी रही। इस दौरान पुलिस को शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। शराब की दुकानें खुलने पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग दुकानों के आगे लाइन लगाकर खड़े हो गए। 

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी समय बाद कल बुधवार 9 जून को शराब की दुकान खोली गई। इस दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को 15 पेटी शराब ले जाते हुए पकड़ा। 

पुलिस चेकिंग के दौरान रोहित पुत्र मदन सिंह रावत निवासी रतनपुर सुखरो व सुमित थापा पुत्र भीम सिंह निवासी काशीरामपुर मल्ला को छोटा हाथी वाहन संख्या UK 15 CA 1110 से 15 पेटी शराब ले जाते हुए पकड़ा। जिसके बाद दोनों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी सुनील पंवार व संदीप शर्मा मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार यह शराब कोटद्वार क्षेत्र के एक ठेके से ले जाई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त में से एक ठेके का सेल्समेन है।

Post a Comment

0 Comments