कोटद्वार : लालपानी हनुमान मंदिर समिति के लोगों ने किया यह सुंदर काम, कल्पना करना मुश्किल, पढ़े पूरी खबर

कोरोना काल के इस दौर में हर कोई साफ सफाई की ओर ज्यादा ध्यान दे रहा है। हर कोई कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं। 


कोटद्वार : कोरोना काल के इस दौर में हर कोई साफ सफाई की ओर ज्यादा ध्यान दे रहा है। हर कोई कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं। कोरोना के इस दौर में हर कोई एक दूसरे के पास जाने तक से परहेज कर रहा है। वहीं कोरोना के इस समय में कई लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की मदद को आगे आ रहे हैं। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार के रमन तोमर बने सेना में लेफ्टिनेंट, बहुत बहुत बधाई

बात करें कोटद्वार शहर की तो आपने कोटद्वार में आए दिन सड़कों पर मानसिक रूप से विकृत लोगों को घूमते हुए जरूर देखा होगा। लेकिन ऐसे लोगों की मदद के लिए कभी कोई आगे नहीं आया। बता दें कि कोटद्वार के लालपानी हनुमान मंदिर समिति के लोगों द्वारा ऐसे ही एक विकृत व्यक्ति की मदद की गई जिसमें नगर निगम के दो कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार शहर में शराबियों और स्मैकियों के हौसले बुलंद, खुले आम कर रहे नशा....

जी हां, लालपानी हनुमान मंदिर समिति के लोगों द्वारा एक विकृत व्यक्ति जो लगभग दो महीनों से बहुत ही गंदगी की हालत में घूम रहा था, उसके बाल काट के तथा उसे नहलाके और उसकी साफ सफाई करके बहुत ही सुंदर और नेक कार्य किया है। आज जहां हम कोरोना के इस समय में लोगों से मिलने से भी कतरा रहे हैं और ऐसे लोगों के पास तो बिल्कुल भी जाना पसंद नहीं कर रहे हैं, वहीं मंदिर समिति के लोगों और दो निगम कर्मचारियों द्वारा यह महान कार्य किया गया है। 

यह भी पढ़े : गढ़वाल श्रीनगर के गरीब का बीटा अनुज चौधरी बना सेना में अफसर,  बधाइयाँ

प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए। वहीं, इस कोविड के दौर में लगातार काम कर रहे निगम के कर्मचारीयों के वेतन की ओर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। लालपानी हनुमान मंदिर समिति के लोगों ने आगे आकर यह सुंदर और नेक कार्य किया है जो समाज के लिए एक सीख है।

Post a Comment

0 Comments