कोटद्वार : जाम से मिलेगी राहत, कई स्थानों पर पार्किंग बनाने की तैयारी, पढ़ें पूरी जानकारी

कोटद्वार वासियों को मुख्य मार्गो पर लग रहे जाम से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। इसके लिए प्रशासन कई स्थानों पर पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। 


कोटद्वार वासियों को मुख्य मार्गो पर लग रहे जाम से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। इसके लिए प्रशासन कई स्थानों पर पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। मालवीय उद्यान से झंडा चौक के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में बनाई गई अस्थाई पार्किंग का ट्रायल सफल रहा है। यातायात पुलिस अब अन्य स्थानों पर भी ऐसी पार्किंग बनाएगी। इससे मुख्य मार्गों पर लग रहे जाम से राहत मिल सकेगी। 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने पूर्व में कौड़िया से लेकर बुद्धा पार्क तक टाइल्स बिछाकर फुटपाथ का निर्माण कराया था। फुटपाथ पर ही दोपहिया वाहनों की पार्किंग होती थी। लेकिन अब टाइल्स उखाड़ने के साथ ही नालियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसे में तहसील चौराहा से बेस अस्पताल तक वाहनों की पार्किंग सड़क के बाईं ओर की जा रही है। फुटपाथ पर कई जगह फल- सब्जी की ठेलियां लग रही हैं, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

यातायात पुलिस की मानें तो फुटपाथ और नालियों की मरम्मत हो जाए तो तहसील, जीजीआईसी और बेस अस्पताल की चाहरदीवारी से लगे फुटपाथ पर करीब 400 वाहनों की पार्किंग हो सकती है। इसी को लेकर यातायात पुलिस ने नगर निगम और एनएच प्रशासन से सहयोग मांगा है। इसके अलावा कई और जगह अस्थाई पार्किंग  बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments