कोटद्वार : शहर में शराबियों और स्मैकियों के हौसले बुलंद, खुले आम कर रहे नशा....

कोटद्वार शहर में आय दिन नशे का बढ़ता कारोबार प्रशासन व लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। शहर के युवाओं की नशे की ओर बढ़ती रुचि बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है। 


पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार शहर में आय दिन नशे का बढ़ता कारोबार प्रशासन व लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। शहर के युवाओं की नशे की ओर बढ़ती रुचि बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है। 

कोटद्वार शहर नशे का अड्डा बन चुका है, दिन प्रतिदिन यहां नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ चेकिंग और अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी नशेड़ीयों के हौसले बुलंद हैं। बात करें कोटद्वार के आम पड़ाव क्षेत्र की तो वहां नशेड़ियों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं कि वो मोहल्ले में बैठकर ही खुलेआम नशा कर रहे हैं। 

जिससे मोहल्ले का माहौल प्रतिदिन खराब होता है जा रहा है। मोहल्ले वालों का कहना है कि नशेड़ीयों के चक्कर में उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। मोहल्ले वाले बताते हैं कि नशेड़ीयों को रोकने पर वे लोगों पर पत्थरों से हमला भी कर देते हैं और लोगों के साथ गाली गलौज भी करते हैं। लोगों का कहना है कि नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।



Post a Comment

0 Comments